हैडलाइन

Mann Ki Baat: चंद्रयान-2 की तस्वीरों ने गौरव से भर दिया: पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश की जनता को संबोधित कर रहे हैं। मन की बात कार्यक्रम रेडियो के द्वारा देशभर में प्रसारित किया जा रहा है। बता दें कि दूसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद यह उनका दूसरा रेडियो संबोधन है।

 

मन के बात कार्यक्रम की बड़ी बातें

- हमें याद रखना चाहिए कि जीवन में भी मुश्किलों को पार करने का सामर्थ्य हमारे भीतर ही है: पीएम मोदी 
- आपको क्विज में हिस्सा लेना होगा, सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने होंगे। ईनाम के रूप में सर्वाधिक स्कोर करने वाले बच्चों को 7 सितंबर को श्रीहरिकोटा में चंद्रयान 2 की लैडिंग के क्षण का साक्षी बनने का मौका मिलेगाः पीएम मोदी
- ‘मन की बात’ के माध्यम से मैं देश के विद्यार्थी दोस्तों, युवा साथियों के साथ एक बहुत ही दिलचस्प प्रतियोगिता के बारे में जानकारी साझा करना चाहता हूं और देश के युवक-युवतियों को आमंत्रित करता हूं: पीएम मोदी
- Chandrayaan-2 मिशन ने एक बार फिर यह साबित किया है कि जब बात नए-नए क्षेत्र में कुछ नया कर गुजरने की हो, तो हमारे वैज्ञानिक सर्वश्रेष्ठ हैं, विश्व-स्तरीय हैं: पीएम मोदी 
- स्पेस के क्षेत्र में 2019 भारत के लिए बहुत अच्छा साल रहा। हमारे वैज्ञानिकों ने मार्च में ए-सैट लॉन्च किया था और उसके बाद चंद्रयान-2। 
- मुझे पूरा विश्वास है कि आपको आसमान के भी पार, अंतरिक्ष में, भारत की सफलता के बारे में, जरुर गर्व हुआ होगा: पीएम मोदी
- हमारे देश के दस champions ने इस tournament में मैडल जीते। इनमें से कुछ खिलाड़ियों ने तो एक से ज्यादा खेलों में मैडल जीते: पीएम
- मेघालय देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जिसने अपनी जल-नीति तैयार की है, राज्य सरकार को बधाई: पीएम मोदी
- हर कोई जलसंरक्षण के लिए युद्ध स्तर पर कुछ-ना-कुछ कर रहे हैं। सामूहिकता का सामर्थ्य देखकर, मन को बहुत अच्छा लग रहा है, बहुत संतोष हो रहा है: पीएम मोदी
- मेरे कहने से पहले भी जल संरक्षण आपके दिल को छूने वाला विषय था, सामान्य मानवी की पसंदीदा विषय था। मैं अनुभव कर रहा हूँ कि पानी के विषय ने इन दिनों हिन्दुस्तान के दिलों को झकझोर दिया है: पीएम मोदी
- Narendra Modi App पर एक पुस्तक का कॉलम बनाने का विचार, जहां आप नई किताब पढ़ें, उसके बारे में वहाँ लिखें, चर्चा करें।

मन की बात प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) और सूचना और प्रसारण मंत्रालय (IB) के यूट्यूब चैनलों पर लाइव-स्ट्रीम की जाएगी। मन की बात कार्यक्रम narendramodi.in पर भी प्रसारित किया जाएगा।

इससे पहले सत्ता में दोबारा लौटने के बाद पहले 'मन की बात' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने जल संरक्षण का मुद्दा उठाया था। इस दौरान पीएम मोदी ने जल संरक्षण के लिए हर किसी से सहयोग की अपील की है। उन्होंने फिल्म और मीडिया से लेकर खेल और धार्मिक संगठनों तक से इसे जन जागरण का रूप देने का आग्रह किया।

Hind Brigade

Editor- Majid Siddique


साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार