बेंगलुरु। कर्नाटक में जारी सियासी संकट पर आज फैसला आ सकता है। कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार रहेगी या गिर जाएगी। इसका फैसला सोलवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से होगा। मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की ओर से पेश विश्वास मत (Trust Motion) पर सदन में बहस होगी। सोमवार को जब दोबारा सदन बैठेगा तो आगे बहस होगी। इस बीच कर्नाटक के राज्यपाल द्वारा कुमारस्वामी को बहुमत साबित करने के लिए दी गई दो समय सीमाएं बीत चुकी हैं।
कर्नाटक के पूर्व सीएम और भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा बीजेपी विधायकों के साथ विधानसभा पहुंचे गए हैं। आज विधानसभा में कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन सरकार फ्लोर टेस्ट का सामना करने वाली है।
एचडी कुमारस्वामी सरकार आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का सामना करेगी। भाजपा विधायक विधानसभा भवन के लिए निकल चुके हैं। विधानसभा के लिए भाजपा विधायक रामदा होटल से रवाना हो चुके हैं।
कर्नाटक में डूबने के कगार पर बैठी एचडी कुमारस्वामी की अगुआई वाली कांग्रेस-जदएस गठबंधन सरकार के भविष्य का फैसला सोमवार को हो सकता है। रविवार को 15 विद्रोही विधायकों और दो निर्दलीय ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सोमवार शाम पांच बजे तक विश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराने का निर्देश देने की मांग की है। भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने बेंगलुरु में बैठकें की हैं। राज्यपाल के निर्देशों की उपेक्षा करने के बाद विधानसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित की गई थी। पिछले तीन सप्ताह से जारी सत्ता संघर्ष ने राज्य में संवैधानिक संकट का खतरा पैदा कर दिया है।
कर्नाटक के सियासी संकट के बीच रविवार को बेंगलुरु में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्दरमैया ने होटल में कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक की और आगे की रणनीति पर विमर्श किया।
विश्वास मत पर बहस को खींचने की तैयारी
रिपोर्ट के मुताबिक- मुख्यमंत्री कुमारस्वामी द्वारा गुरुवार को पेश विश्वास मत प्रस्ताव पर सरकार अभी भी बहस को लंबा खींचने का प्रयास कर रही है। उसे सुप्रीम कोर्ट से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। कुमारस्वामी और कांग्रेस ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर कर राज्यपाल पर विश्वास मत पर चर्चा के दौरान विधानसभा की कार्यवाही में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है। दोनों ने शीर्ष कोर्ट से 17 जुलाई को दिए गए आदेश को स्पष्ट करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि इससे विधायकों के लिए व्हिप जारी करने में रुकावट पैदा हो गई है।
कर्नाटक के 'नाटक' में अबतक ये हुआ
शुक्रवार को पहली समय सीमा समाप्त होने के बाद सत्ताधारी गठबंधन ने आक्रामक तरीके से इस तरह का निर्देश जारी करने की राज्यपाल की शक्ति पर सवाल उठाया। कुमारस्वामी ने सुप्रीम कोर्ट का उदाहरण देते हुए कहा कि राज्यपाल विधायिका के प्रशासक की तरह काम नहीं करेंगे।
इन घटनाक्रमों के बाद भी शुक्रवार को सदन की कार्यवाही स्थगित करने से पहले विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार ने गठबंधन से भरोसा लिया कि सोमवार को विश्वास मत पर फैसला हो जाएगा। उन्होंने यह भी साफ किया कि किसी भी परिस्थिति में यह और लंबा नहीं खिंचेगा। फिर भी राजनीतिक दायरे में यह सवाल बना हुआ है कि क्या सोमवार को विश्वास मत पर मतदान हो जाएगा और क्या सरकार और देरी नहीं करने का अपना वादा निभा पाएगी? यदि सत्ताधारी गठबंधन ने सोमवार को भी प्रक्रिया में रुकावट पैदा करने की कोशिश की तो उस स्थिति में राज्यपाल के अगले कदम पर निगाहें रहेंगी।
विश्वास मत में हो रही देरी को सत्ताधारी गठबंधन द्वारा विद्रोहियों को वापस लाने के लिए समय जुटाने के रूप में देखा जा रहा है। विद्रोही विधायकों को सत्ताधारी गठबंधन का शिकार बनने से बचाने के लिए मुंबई ले जाया गया है। सूत्रों के मुताबिक, इस दिशा में प्रयास भी किए गए लेकिन इसका कोई परिणाम नहीं निकल पाया है। विद्राहियों में से 13 विधायकों ने एकजुट रहने का दावा किया है। उन्होंने साफ किया है कि वह अपने इस्तीफे पर कायम हैं और वापस लौटने का सवाल ही पैदा नहीं होता
येद्दयुरप्पा बोले, मतदान हुआ तो जाएगी सरकार
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येद्दयुरप्पा ने रविवार को भरोसा जताया कि सोमवार का दिन कुमारस्वामी की अगुआई वाली गठबंधन सरकार का अंतिम दिन होगा। उन्होंने कहा कि सिद्दरमैया, विधानसभा अध्यक्ष और कुमारस्वामी ने कहा है कि वे सोमवार को बहुमत साबित करेंगे तो ऐसी स्थिति में 100 फीसद भरोसा है कि इस नाटक का पटाक्षेप हो जाएगा। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दो कांग्रेस विधायक अस्वस्थ होने के कारण नहीं आएंगे और ऐसी स्थिति में गठबंधन की संख्या 98 रह जाएगी।
Hind Brigade
Editor- Majid Siddique