नई दिल्ली। वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन रविवार को किया जाएगा। इस दौरे के लिए धोनी की गैरमौजूदगी में रिषभ पंत विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर सेलेक्टर्स की पहली पसंद होंगे वहीं कवर के तौर पर एक अन्य विकेटकीपर का भी चुना जाना तय है। हालांकि इसके लिए ईशान किशन का नाम सामने आया है, लेकिन एक अन्य खिलाड़ी भी इस रेस में शामिल हो गया है। यानी दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर इस खिलाड़ी को भी टीम इंडिया में जगह दी जा सकती है।
घरेलू स्तर पर वे लगातार बेहतर खेल रहे हैं। उन्होंने 65 फर्स्ट क्लास मैचों में 3798 रन बनाए हैं। इनमें उनके नाम 8 शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं। साथ ही विकेट के पीछे उन्होंने 223 कैच और 27 स्टंपिंग की है। भरत भी वेस्टइंडीज ए के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंडिया ए टीम में शामिल हैं। भरत ने अब तक अपने प्रदर्शन से खूब प्रभावित किया है ऐसे में ये भी संभव है कि उन्हें ही वेस्टइंडीज दौरे के लिए दूसरे विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल कर लिया जाए। हालांकि इस सभी बातों से पर्दा रविवार को उठ जाएगा।
Hind Brigade
Editor- Majid Siddique