हैडलाइन

पुणे हाईवे पर कार और ट्रक की भीषण टक्कर, एक ही गांव के रहने वाले 9 लोगों की मौत

पुणे महाराष्ट्र के पुणे में बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। पुणे में कदमवाक वस्ती गांव के पास पुणे-सोलापुर हाईवे पर ट्रक और कार की टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग पुणे के यावत गांव के निवासी थे।

ANI@ANI
 

Maharashtra: 9 people, in a car, died in a collision with a truck on Pune-Solapur highway near Kadamwak Wasti village in Pune, late last night. All the deceased were residents of Yavat village of Pune.

View image on TwitterView image on Twitter
See ANI's other Tweets
इस दर्दनाक हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। हादसा रात करीब 1 बजे हुआ। हादसे की वजह गाड़ी का अनियंत्रित होने बताया जा रहा है। ख़बर के अनुसार, अर्टिगा कार का ड्राइवर कंट्रोल खो बैठा और कार पहले डिवाइडर से टकराई, फिर दूसरी तरफ चली गई और ट्रक से जा टकराई। जिसमें मौके पर ही कर में सवार सभी 9 लोगों की मौत हो गई। 

हादसे के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान हो गई है। मृतकों के नाम अक्षय भारत वाईकर, विशाल सुभाष यादव, निखिल चंद्रकांत वाबळे, सोनू ऊर्फ नूर महमद अब्बास दाया, परवेज आशपाक अत्तार, शुभम रामदास भिसे, अक्षय चंद्रकांत घिगे, दत्ता गणेश यादव और जुबेर अजीज मुलांनी मयता हैं।

Hind Brigade

Editor- Majid Siddique


साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार