नई दिल्ली। विश्व कप 2019 फाइनल (World Cup 2019 Final) में मिली हार से न्यूजीलैंड टीम के ऑलराउंडर जिमी नीशम टूट गए हैं। क्रिकेट का मक्का लॉर्डस के मैदान पर खेले गए इस ऐतिहासिक मैच का फैसला सुपर ओवर में भी नहीं निकला। इसके बाद मेजबान इंग्लैंड को अधिक बाउंड्री मारने के आधार पर विजेता घोषित कर दिया गया। नीशम सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने आए थे और इस दौरान उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
नीशम ने मैच खत्म होने के बाद तीन ट्वीट किए, इस दौरान उन्होंने लिखा 'यह काफी दुखद है। उम्मीद करता हूं कि अगले दशक में एक या दो दिन ऐसे होंगे जब मैं इस मैच के आखिरी आधे घंटे के बारे में नहीं सोचूंगा। इंग्लैंड को जीत के लिए शुभकामनाएं, वे इसके हकदार थे।' नीशम ने अपने अगले ट्वीट में लिखा 'आज जो समर्थक आए उनको धन्यवाद। हम आपको पूरे मैच के दौरान सुन रहे थे। हम आपकी इच्छा पूरी नहीं कर पाए, इसके लिए हम आप माफी चाहते हैं।'
नीशम ने अपने तीसरे और अंतीम ट्वीट में बच्चों को सलाह देते हुए लिखा ' बच्चों अपना करियर खेल में मत बनाना। आप बेकिंग (बेकरी) या किसी और प्रोफेशन में करियर बना लेना और 60 की उम्र में मोटे और खुश होकर दुनिया को अल्विदा कहना।'
कीवी टीम की ओर से सुपर ओवर में जब मार्टिन गप्टिल के साथ नीशम बल्लेबाजी करने आए तो इससे हर कोई हैरान रह गया। हालांकि, भले ही टीम को जीत न मिली हो, लेकिन नीशम ने अपने कप्तान के भरोसे को टूटने नहीं दिया। उन्होंने जोफ्रा आर्चर की 5 गेंदों पर 13 रन बनाए।
Hind Brigade
Editor- Majid Siddique