हैडलाइन

सोने में दर्ज की गई 400 रुपये की गिरावट, चांदी भी हुई कमजोर

नई दिल्ली। मांग में कमी के चलते सोने में 400 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही राजधानी के सराफा बाजार में सोना 35,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार औद्योगिक इकाइयों की ओर से खरीदारी घटने से चांदी भी 125 रुपये कमजोर होकर 39,075 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। न्यूयॉर्क में सोने में 1,409.40 डॉलर प्रति औंस (28.35 ग्राम) पर और चांदी में 15.21 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि चीन को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शिकायत की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना ऊपरी स्तर पर कायम रहा। ट्रंप ने कहा कि चीन वादे के अनुसार कृषि उत्पादों की खरीदारी नहीं कर रहा है।

राष्ट्रीय राजधानी के हाजिर बाजार में 99.9 फीसद खरा सोना 400 रुपये लुढ़ककर 35,400 रुपये और 99.5 फीसद खरा सोना भी इतनी ही गिरावट के साथ 35,230 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर आ गया। आठ ग्राम सोने की गिन्नी 27,400 रुपये प्रत्येक के भाव पर कायम रही। चांदी हाजिर 125 रुपये कमजोर होकर 39,075 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। वीकली डिलीवरी 177 रुपये गिरकर 38,179 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी के सिक्कों की कीमत प्रति सैकड़ा 81,000 रुपये खरीद और 82,000 रुपये बिक्री के स्तर पर कायम रही।

Hind Brigade

Editor- Majid Siddique


साप्ताहिक बातम्या