लंदन। न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशम ने भारतीय फैंस से भावुक अपील की है कि यदि वे रविवार को क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखने नहीं जा रहे हो तो मैच के टिकटों की कालाबाजारी ना करें। फाइनल मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है।
नीशम ने ट्वीट के जरिए भारतीय फैंस से अपील की। उन्होंने लिखा, यदि आप वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखने नहीं जा रहे हो तो अपना टिकट आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर बेच दें ताकि दूसरे देश के फैंस उन्हें खरीदकर मैच देख सके। मैं जानता हूं कि आप टिकट बाहर बेचकर ज्यादा लाभ कमा सकते हो लेकिन आपको वास्तविक क्रिकेट फैंस के बारे में सोचना चाहिए।
टीम इंडिया राउंड रॉबिन दौर में शानदार प्रदर्शन कर रही थी इसके चलते लॉर्ड्स पर होने वाले फाइनल के अधिकांश टिकट भारतीय फैंस ने पहले ही खरीद लिए थे। अब भारतीय टीम के वर्ल्ड कप से बाहर होने से निराश कुछ भारतीय फैंस टिकटों को महंगे दामों पर बेच रहे हैं। इसी आशंका के चलते आईसीसी ने भी क्रिकेट फैंस को चेतावनी दी है कि वे टिकटों की कालाबाजारी ना करें। आईसीसी ने कहा कि गैर मान्यता प्राप्त साइट्स से टिकट लेने पर उसे रद्द भी किया जा सकता है।
भारत को पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों अप्रत्याशित रूप से 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। बारिश के कारण दो दिन चले सेमीफाइनल मुकाबले में 240 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारत की पारी 221 रनों पर सिमट गई थी। मेजबान इंग्लैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से रौंदकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई।
Hind Brigade
Editor- Majid Siddique