बेंगलुरु। कांग्रेस-जदएस गठबंधन के 16 विधायकों के इस्तीफों से संकट में घिरी कर्नाटक सरकार के मुखिया एचडी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार को विधानसभा में बहुमत प्राप्त है और वह विश्वास मत का सामना करने के लिए तैयार हैं। वहीं कांग्रेस नेता और उपमुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी दावा किया कि उनकी सरकार विश्वास मत हासिल कर लेगी।
शुक्रवार को विधानसभा का 10 दिवसीय मानसून सत्र शुरू होने के बाद मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने भाजपा को चौंकाते हुए स्पीकर केआर रमेश कुमार से कहा, "मैं यह साबित करने के लिए विश्वास मत का सामना करने के लिए तैयार हूं कि मेरी सरकार को बहुमत प्राप्त है। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि सदन में प्रस्ताव पेश करने के लिए आप तारीख और समय तय कर दें।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं यह फैसला आप पर छोड़ता हूं कि मुझे विश्वास मत हासिल करना चाहिए या अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना चाहिए।" मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक हालात में वह बहुमत परीक्षण के बाद ही पद पर बने रह सकते हैं।
स्पीकर बोले, जब सीएम कहेंगे समय आवंटित कर देंगे
स्पीकर रमेश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, जब मुख्यमंत्री उनसे कहेंगे कि वह विश्वास प्रस्ताव पेश करना चाहते हैं, अगले ही दिन वह उसे कार्यसूची में शामिल कर देंगे।
सिद्दरमैया को भरोसा, हासिल कर लेंगे विश्वास मत
पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने भरोसा जताया कि कांग्रेस-जदएस गठबंधन सरकार विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लेगी। उन्होंने कहा, "हमें भरोसा है इसीलिए हम विश्वास प्रस्ताव पेश कर रहे हैं। भाजपा भयभीत है क्योंकि वह जानती है कि उनकी पार्टी में कई ब्लैक शीप हैं।"
सीएम के भाषण के आधार पर रणनीति बनाएगी भाजपा
विधानसभा में भाजपा की रणनीति के बारे में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीएस येद्दयुरप्पा ने कहा कि इसका फैसला विश्वास प्रस्ताव पेश किए जाने के दौरान मुख्यमंत्री के भाषण के आधार पर किया जाएगा।
स्पीकर के समक्ष सुनवाई के लिए नहीं पहुंचे बागी विधायक
कांग्रेस-जदएस की तीन बागी विधायक निजी सुनवाई के लिए शुक्रवार को स्पीकर के समक्ष पेश नहीं हुए। स्पीकर केआर रमेश कुमार ने इस्तीफों पर सुनवाई के लिए उन्हें शाम तीन से चार बजे के बीच अपने कार्यालय में बुलाया था। ये तीन विधायक हैं :- नारायण गौड़ा (जदएस), आनंद सिंह (कांग्रेस) और प्रताप गौड़ा पाटिल (कांग्रेस)।
Hind Brigade
Editor- Majid Siddique