हैडलाइन

गोवा-कर्नाटक मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा, कांग्रेस का वॉकआउट

नई दिल्‍ली। राज्‍यसभा में गुरुवार को एक बार फिर गोवा और कर्नाटक के मुद्दे पर शोर-शराबा हुआ। साथ ही कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर दिया। राज्यसभा के सभापति ने कहा कि हम दो दिन गतिरोध की वजह से गंवा चुके हैं और अब सदन में बजट पर चर्चा होनी है। वहीं आनंद शर्मा ने कर्नाटक और गोवा के राजनीतिक संकट का मुद्दा उठाया और कहा कि कर्नाटक में हमारी सरकार को भाजपा गिरा रही है। भाजपा विधायकों का अपहरण किया जा रहा है, उनका सौदा हो रहा है। इसपर मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पार्टी को अपनी हालत देखनी चाहिए। इसके लिए भाजपा कैसे जिम्‍मेदार है। इसपर नाराज हो कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर दिया। 

वहीं लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला ने प्रश्‍नकाल के दौरान पानी की कमी का जिक्र किया और कहाकि पानी की कमी एक गंभीर मुद्दा है। उन्‍होंने आगे कहा, 'सदस्यों की मांग पर 193 के तहत इस मुद्दे पर अर्द्धरात्रि तक चर्चा की जा सकती है।'

संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी दलों की ओर से विभिन्‍न मुद्दों पर लोकसभा में स्‍थगन प्रस्‍ताव दिया गया है। सोनिया गांधी, राहुल गांधी और आनंद शर्मा समेत सभी कांग्रेस नेता संसद परिसर में महात्‍मा गांधी की मूर्ति के पास धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। राहुल गांधी ने बताया, 'हम कर्नाटक और गोवा मामले पर प्रदर्शन कर रहे हैं।' बता दें कि कर्नाटक के राजनीतिक हालात पर मचे बवाल के कारण संसद की कार्यवाही बाधित हो रही है।

टीएमसी सांसद सौगता राय ने लोकसभा में कर्नाटक व गोवा के राजनीतिक हालात पर स्‍थगन प्रस्‍ताव दिया है। बसपा सांसद रितेश पांडे ने भी भूमि अधिग्रहण और लोगों के पुनर्वास को लेकर स्‍थगन प्रस्‍ताव दिया है।

सत्रहवीं लोकसभा का पहला संसदीय सत्र 17 जून से 26 जुलाई तक चलेगा।


साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार