नई दिल्ली। ICC Cricket World Cup 2019 India vs New Zealand Semi Final: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली वर्ल्ड कप के हर सेमीफाइनल में फ्लॉप साबित हुए हैं। इंग्लैंड और वेल्स में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में लगातार 5 अर्धशतक लगाने वाले विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में एक रन बनाकर आउट हुए।
ये पहला मौका नहीं था जब विराट कोहली किसी बड़े टूर्नामेंट के सेमीफाइनल या फाइनल में दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। इससे पहले विराट कोहली वर्ल्ड कप के दो सेमीफाइनल खेल चुके हैं, लेकिन कभी भी वे दहाई के आंकड़े में रन नहीं बना पाए हैं। ऐसे में दर्शाता है कि विराट कोहली भले ही आइसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज हो लेकिन वे बड़े खिलाड़ी नहीं बन पाए हैं।
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में 1 रन, साल 2015 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 रन और साल 2011 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 9 रन बनाए थे। विराट कोहली के इन तीन सेमीफाइनलों के रनों को मिलाया जाए तब भी सिर्फ 11 रन बैठते हैं जो कि किसी भी खिलाड़ी के लिए एक बड़ा शर्मनाक है।
वर्ल्ड कप के इतिहास में विराट कोहली का स्कोर
वर्ल्ड कप 2019 बनाम न्यूजीलैंड - विराट का स्कोर 1 रन
वर्ल्ड कप 2015 बनाम ऑस्ट्रेलिया - विराट का स्कोर 1 रन
वर्ल्ड कप 2011 बनाम पाकिस्तान - विराट का स्कोर 9 रन