हैडलाइन

बागी विधायकों को मनाने मुंबई तक पहुंच गए कांग्रेस-JDS, जमकर चला सियासी ड्रामा

मुंबई। कर्नाटक में कांग्रेस-जेडी(एस) गठबंधन की सरकार बचाने के लिए सियासी दांव-पेंच की कवायद लगातार जारी है। इसी कवायद में कांग्रेस और जेडी(एस) दोनों ही दल लगे हुए हैं। आज सुबह अपने बागी विधायकों को बचाने के लिए कर्नाटक सरकार में मंत्री डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) और जेडी(एस) के विधायक शिवलिंगे गौड़ा (Shivalinge Gowda) मुंबई के एक होटल पहुंचे हैं। मंत्री डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) और जेडीएस के विधायक शिवलिंग गौड़ा (Shivalinge Gowda) बागी विधायकों को मनाने मुंबई के होटल पहुंचे जहां पुलिस ने उन्‍हें रोक दिया है। जिसको कांग्रेस और जेडीएस के नेता गलत बता रहे हैं।

'मित्रों से बात करनी है'
डीके शिवकुमार ने पुलिस द्वारा होटल के गेट पर रोके जाने के बाद कहा कि मैंने यहां एक कमरा बुक किया है। मेरे मित्र यहां रुके हुए हैं। एक छोटी सी समस्या है और हमें इस पर बातचीत करनी है। हम तुरंत अलग नहीं हो सकते हैं। वैसे भी धमकी देने का कोई सवाल नहीं है, हम एक दूसरे से प्यार करते हैं और सम्मान करते हैं। इससे पहले जेडीएस नेता नारायण गौड़ा के समर्थकों ने 'गो बैक, गो बैक' के नारे लगाए। होटल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

बागी विधायकों को महसूस हो रहा खतरा
बागी विधायकों ने पुलिस को लिखे पत्र में कहा है कि हमने सुना है कि सीएम और डीके शिवकुमार होटल में आ रहे हैं, हमें खतरा महसूस हो रहा है। वहीं कर्नाटक में कांग्रेस-जदएस गठबंधन के बागी विधायकों के इस्तीफों पर पेच फंस गया है। विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने कहा है कि 13 विधायकों में से आठ विधायकों के इस्तीफे निर्धारित प्रारूप के मुताबिक नहीं हैं। उन्होंने इन विधायकों से दोबारा इस्तीफे सौंपने के लिए कहा है।

Hind Brigade

Esditor- Majid Siddique


साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार