हैडलाइन

धोनी या रॉस टेलर, दोनों में एक का होगा ये विश्व कप का आखिरी मुकाबला!

नई दिल्ली। India vs New Zealand world cup 2019 semi final: वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइल भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी व न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर दोनों में से किसी एक के लिए उनके करियर का आखिरी विश्व कप मैच साबित हो सकता है। इन दोनों में से जिसकी भी टीम विश्व कप के फाइनल में पहुंचेगी वो विश्व कप का एक और मुकाबला खेलेगा नहीं तो हारने वाली टीम में शामिल धोनी या फिर टेलर का ये आखिरी विश्व कप मैच होगा। 

धोनी और टेलर ने अपने वनडे करियर में पहला विश्व कप 2007 में खेला था और तब से अब तक उनका सफर जारी है। अब धोनी 38 वर्ष के हो चुके हैं और टेलर 35 वर्ष के हैं ऐसे में ये दोनों अगला विश्व कप खेलें इसकी संभावना कम ही लगती है। ऐसे में भारत या फिर न्यूजीलैंड की टीम जो भी हारे उसके खिलाड़ी यानी धोनी या फिर टेलर का ये विश्व कप का आखिरी मैच होगा। 

रॉस टेलर के लिए ये विश्व कप अब तक कुछ ज्यादा खास नहीं रहा है। उन्होंने आठ लीग मैचों की सात पारियों में 37.28 की औसत से 261 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 82 रन रहा है। उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निलका हां उन्होंने दो अर्धशतक जरूर लगाए हैं। वहीं धोनी की बात करें तो उन्होंने आठ मैचों की 7 पारियों में 44.60 की औसत से 223 रन बनाए हैं। धोनी का बेस्ट स्कोर नाबाद 56 रन रहा है। उन्होंने इन मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है। वहीं धोनी ने आठ मैचों में विकेट के पीछे कुल नौ शिकार किए हैं उसमें छह कैच और तीन स्टंप शामिल हैं।

Hind Brigade

Editor- Majid Siddique


साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार