हैडलाइन

टीम इंडिया ने इस तरह दी मलिंगा को विदाई

लीड्स। दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने अपने वर्ल्ड कप करियर का ऐसा अंत नहीं सोचा था लेकिन श्रीलंका को शनिवार को भारत के हाथों 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। वैसे इस महान गेंदबाज के वर्ल्ड कप करियर का अंत होने पर पूरी भारतीय टीम ने उनके प्रति सम्मान जताया।

मलिंगा ने इस मैच में भारतीय ओपनर केएल राहुल का विकेट लिया। इसी के साथ उन्होंने वर्ल्ड कप में अपने कुल विकेटों की संख्या को 56 तक पहुंचाया और वे सबसे सफले गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने वसीम अकरम (55) को पीछे छोड़ा। इस लिस्ट में ग्लेन मॅक्ग्राथ (71 विकेट) पहले और मुथैया मुरलीधरन (68) दूसरे स्थान पर रहे

 

श्रीलंका ने इस मैच में एंजेलो मैथ्यूज के शतक (113) की मदद से 7 विकेट पर 264 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने रोहित शर्मा के रिकॉर्डतोड़ पांचवें शतक (103) और केएल राहुल की सेंचुरी (111) की मदद से 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। विराट कोहली और हार्दिक पांड्या टीम इंडिया को जीत दिलाकर लौटे।

ICC@ICC
 

"He's a legend!"

From his slinging action to his unique hairstyle – Lasith Malinga fans express their love for the Sri Lanka paceman, who made his final World Cup appearance in Leeds. |

338 people are talking about this
 

मैच खत्म होने के बाद विराट ने मलिंगा के पास जाकर उन्हें चमकीले करियर के लिए बधाई दी। उन्होंने मलिंगा के कंधे पर हाथ रखा और वे साथ में बाहर की तरफ लौटे। मलिंगा आईपीएल में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करते हैं और उस टीम के उनके साथी खिलाड़ी हार्दिक ने भी उन्हें आत्मीय विदाई दी। भारतीय टीम के हर खिलाड़ी ने मलिंगा को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

ऐसा माना जा रहा है कि मलिंगा अगले महीने श्रीलंका में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज के बाद इंटरनेशनल वनडे करियर को विराम देंगे।

आईसीसी ने भी मलिंगा को वीडियो पोस्ट कर विदाई दी। आईसीसी ने लिखा, वो एक महान खिलाड़ी हैं। अपने स्लिंग बॉलिंग एक्शन से लेकर अनोखे हेयरस्टाइल तक के लिए मलिंगा को अपने फैंस से प्यार मिलता रहा।

 

साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार