हैडलाइन

वाइएफसी जिम बिल्डिंग में लगी भयंकर आग, एक की मौत

मुंबई 
दक्षिण मुंबई में गिरगांव स्थित सेंट्रल सिनेमा से सटे हुई 'वाइएफसी जिम' इमारत में रविवार शाम लगभग छह बडे भयानक आग लग गई। बता दें कि इस जिम की जगह पर पहले ब्रॉडवे रेस्तरां हुआ करता था। आग लगने की खबर मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कई घंटों तक चली जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया जा सका। गौरतलब है कि पिछले 10 दिनों में दूसरी बार मुंबई में आग लगने की घटना सामने आई है। 13 जून को प्रभावती इलाके में भीषण आग लगी थी। 

 

इस आग ने इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया था। फायर ब्रिगेड ने इसे 'लेवल-3' की आग घोषित कर दिया है। बिल्डिंग में तीन लोगों के फंसे होने की खबर के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने लोगों को बचाने के लिए सीढ़ी लगाकर खिड़की अंदर प्रवेश किया। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 


साप्ताहिक बातम्या