हैडलाइन

शैलजा से शादी करना चाहता था मेजर निखिल, हत्या की बात कबूली

नई दिल्ली 
कैंट इलाके में मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने आरोपी मेजर निखिल हांडा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मेजर ने कबूल किया है कि शैलजा उसकी नहीं हुई इस वजह से उसने उसे मार डाला। पुलिस के रेडार पर मेजर हांडा के आने की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है। चूंकि मामला एक मेजर की पत्नी के कत्ल का था इसलिए पुलिस इस केस की पूरी संजीदगी से जांच में जुटी रही। 

 



पुलिस ने शैलजा के मोबाइल की सीडीआर भी निकाली। इससे साफ हो गया कि शनिवार को 10 बजे से 1 बजे के बीच शैलजा ने मेजर हांडा से बात की थी। इसके बाद पुलिस ने तमाम कड़ियों को आपस में जोड़ा। सबसे पहला सुराग बेस अस्पताल के सीसीटीवी ने दिया, जहां शैलजा से मेजर निखिल मिलने आया था। निखिल हांडा के साथ शैलजा अस्पताल से बाहर जाती हुई दिखाई दे रही थीं। जिस गाड़ी में शैलजा थीं, वह एक प्राइवेट सफेद रंग की कार थी। 

पुलिस के मुताबिक, हत्या एक ही शख्स ने की थी लेकिन दो और लोग भी संदेह के घेरे में हैं। निखिल अस्पताल में दिखा लेकिन हत्या के बाद से वह फरार था और फोन भी स्विच ऑफ था। जांच में पता चला कि शैलजा के साथ अस्पताल में दिख रहा शख्स मेजर निखिल हांडा है, जो दीमापुर में तैनात था लेकिन अचानक शैलजा से मिलने दिल्ली आ गया था। 

मोबाइल की जांच की गई तो अखिरी कॉल निखिल हांडा की मिली और यही वह आधार बना जिसकी वजह से पुलिस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में सफल रही। निखिल ने पूछताछ में कबूल किया कि वह 2 जून को दीमापुर से छुट्टी लेकर शैलजा के लिए ही दिल्ली आया था। आरोपी ने ठान लिया था कि अगर शैलजा उसकी नहीं हुई तो वह उसकी हत्या कर देगा। वह शैलजा से शादी करना चाहता था। 

साकेत में रहता है आरोपी का परिवार 
आरोपी निखिल का परिवार दिल्ली के साकेत में रहता है। दिल्ली आने के बाद भी निखिल लगातार शैलजा को कॉल करता रहा। योजना को अंजाम देने के लिए आरोपी ने स्विस नाइफ समेत दो चाकू खरीदे। शनिवार सुबह करीब 8:30 बजे निखिल ने शैलजा के मोबाइल पर कॉल किया। सुबह करीब 11:15 बजे मिलने की बात हुई। 

पहले कार में शैलजा को घुमाया 
निखिल होंडा सिटी कार लेकर 10:30 बजे आरआर अस्पताल पहुंचा। वहां शैलजा भी फिजियोथेरेपी कराने पहुंच गई थीं। शैलजा ने अपने ड्राइवर से कहा कि वह उसे कॉल कर आने के लिए कहेंगी। वहां से शैलजा निखिल की कार में बैठकर चली गईं। आरोपी शैलजा को कार में बिठाकर आरआर अस्पताल के आसपास लेकर घूमता रहा। 

झगड़ा हुआ तो हत्या कर कार से कुचला 
इसी दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया। आरोपी ने शैलजा की हत्या के बाद उन्हें सड़क पर फेंक दिया और कार से कुचल दिया। गाड़ी बैक करने के बाद आरोपी ने शैलजा को फिर कुचला। इसके बाद वह कार को यू-टर्न कर मौके से फरार हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने घर पहुंचा। वहां नहाने के बाद निखिल ने अपने कुछ कपड़े कार में रखे। एक रिश्तेदार के यहां कुछ समय बिताने के बाद आरोपी दिल्ली-एनसीआर में घूमता रहा। देर रात को वह मेरठ कैंट में जीओ मेस पहुंचा। वहां उसने अपना सामान रखा। 

आरोपी को जानते थे शैलजा के पति 
मेजर निखिल हांडा और शैलजा के पति मेजर अमित द्विवेदी एक-दूसरे को करीब से जानते हैं, क्योंकि दोनों की पोस्टिंग एक ही जगह थी। मेजर अमित द्विवेदी पहले दीमापुर में पोस्टेड थे। अभी दिल्ली ट्रेनिंग के लिए आए हुए थे। जल्द ही उन्हें यूएन मिशन पर सूडान जाना था। शैलजा अमृतसर की रहने वाली थीं। अमित द्विवेदी यूपी के फर्रुखाबाद के रहने वाले हैं। 


साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार