हैडलाइन

गुजरात और हिमाचल में भाजपा की बनेगी सरकार


गुजरात और हिमाचल में भाजपा की बनेगी सरकार

मोदी के गृहनगर में भाजपा प्रत्याशी को कांग्रेस उम्मीदवार ने धूल चटाई
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के धुआंधार प्रचार से खौफखाई भाजपा ने आखिर तब राहत की सांस ली जब गुजरात विधानसभा चुनाव के नजीते आ गये जो उसके निर्धारित 150 सीटों से बहुत पीछे होकर सिर्फ 99 पर आकर ठहर गई। जबकि कांग्रेस ने पिछली बार के चुनाव से 19 सीटें ज्यादा जीत कर 80 सीटें जीती और चुनावी मैदान में अपनी अच्छी उपस्थिति दर्ज कराई। तीन सीटें अन्य के खाते में गई है। गुजरात के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा की सरकार बननी तय है। 
आश्चर्य तो यह है कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा द्वारा घोषित मुख्यमंत्री के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल चुनाव हार गये तो इधर गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहनगर में भाजपा प्रत्याशी भी कांग्रेस उम्मीदवार से बुरी तरह हार गये। गुजरात में 22 साल सत्ता में रहने के बाद भाजपा की इस जीत को भाजपा नेता ऐतिहासिक करार दे रहे हैं वहीं कांग्रेस हार के बावजूद इसे अपनी जीत बता रही है। सुबह शुरू हुई मतगणना के बाद जैसे-जैसे नतीजे आने लगे भाजपा में जीत की खुशी की लहर दौड़ने लगी और पार्टी समर्थक पार्टी दफ्तर के बाहर एकत्रित हो गए और मिठाई के साथ खमण ढोकला बांटने का सिलसिला शुरू हो गया । इस चुनाव में कई दिग्गज हार गए जिनमें कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल भी शामिल हैं। इसके पहले शुरूआती रुझानों में कांग्रेस ने एक बार बड़ी टक्कर देते हुए भाजपा को पीछे छोड़ दिया था। एक वक्त कांग्रेस ने 88 सीटों पर बढ़त बना ली थी और भाजपा पीछे रह गई थी लेकिन कुछ देर बाद भाजपा की स्थिति सुधरने लगी। गुजरात में लगातार छठी बार सरकार बनाने जा रही है और इस जीत का जश्न बीजेपी ने पूरे गुजरात व दिल्ली में मनाया। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ताबड़तोड़ चुनावी अभियान के बावजूद पार्टी भाजपा अध्यक्ष द्वारा गुजरात में 150 सीटें जीतने के दावे से बहुत दूर रह गई। संसद के बाहर मोदी ने जीत का निशान (वी साइन) दिखाते हुए खुशी जाहिर की और बाद में दिल्ली स्थित मुख्यालय में कार्यकतार्ओं को संबोधित किया। मोदी ने ट्वीट भी किया कि नतीजे बताते हैं कि लोगों ने गुजरात विकास मॉडल को अपनाया है। बीजेपी के वोट प्रतिशत में भी यहां कमी दर्ज की गई है। भाजपा को यहां 2014 लोकसभा चुनाव में 60.11 प्रतिशत मत मिले थे, वहीं इस चुनाव में भाजपा का मत प्रतिशत घटकर 49 प्रतिशत रह गया है। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, दलित नेता जिग्नेश मेवानी और ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर से हाथ मिलाने वाली कांग्रेस के मत प्रतिशत में इजाफा हुआ है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में कहा, हम गुजरात और हिमाचल प्रदेश दोनों राज्यों में सरकार बनाएंगे। इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने पार्टी के जीतने की उम्मीद जताई थी। उन्होंने कहा, 'लोग गुजरात में भाजपा के 22 साल के कुशासन से थक गए हैं। भाजपा जिस गुजरात मॉडल की छाती ठोककर बात करती है, उसने गुजरात में काम नहीं किया। हमें विश्वास है कि हम गुजरात में सरकार बनाएंगे।' केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने गुजरात जीत पर कहा, 'जो जीता वही सिकंदर।' 


साप्ताहिक बातम्या