राहुल गांधी ने हार स्वीकारी नई सरकारों को दी बधाई
गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव परिणाम में कांग्रेस की पराजय को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए हार को स्वीकार किया। उन्होंने लिखा कि कांग्रेस पार्टी लोगों के फैसले को स्वीकार करती है और दोनों राज्यों में नई सरकारों को बधाई देती है। मैं गुजरात और हिमाचल के उन सभी लोगों को धन्यवाद करता हूं जिन्होंने इस दौरान मेरे प्रति प्रेम प्रकट किया था।