हैडलाइन

केरल में हुए आईईडी बम ब्लास्ट में 2 लोगों की मौत हुई आरोपी डोमिनिक मार्टिन को यूएपीए के तहत गिरफ्तार किया गया

रविवार की सुबह केरल के कलामासेरी में इसाई समाज के कन्वेंशन सेंटर में होराहे एक प्रोग्राम में ब्लास्ट हुआ था जिसमें 1 की मौत हो गई थी और 45 से 50 लोग घायल हो गए थे




रविवार की शाम होने तक 1 घायल महिला की मौत होने से मृतक की पीड़ा बढ़कर 2 होगी और घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है

इस मामले का मुख्य आरोपी जिसका नाम डोमिनिक मार्टिन बताया जा रहा है कि पुलिस ने गिरफ्तार किया है और यूएपीए के तहत कार्रवाई शुरू की गई है

डोमिनिक मार्टिन ने खुद सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करके इस धमाके की जिम्मेदारी कबूल की थी और पुलिस को खुद ही सरेंडर किया था

केरल में हुआ इस बम धमाके के बाद, दिल्ली और मुंबई में पुलिस अलर्ट जारी कर दिया है और सुरक्षा बढ़ा दी है



साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार