मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच यूनिट 12 को खबर मिलने पर अंधेरी ईस्ट के मरोल पाइपलाइन एरिया से 1 शक को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 55 ग्राम मेफेड्रोन ड्रग्स (एमडी) बारामद हुई
पुलिस ने बताया के पकड़े गए शक से पूछताछ करने के बाद जोगेश्वरी पूर्व के राम मंदिर रोड से और एक शक को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 300 ग्राम वर्जित जब्त किया गया
ज़बत की गई टोटल ड्रग्स की कीमत 71 लाख रुपए बताई जा रही है
पुलिस इस्स केस कि आगे की जांच कर रही पकड़े गए अरोपियों को शनिवार तक की पुलिस कस्टडी सुनयी गई