मलाड मालवानी गेट नंबर 7 स्क्वाटर कॉलोनी में रहने वाली हिना इरफान सैय्यद नमक 30 साल की महिला को घरेलो विवाद को लेकर उसके ससुर के खाने पर ससुर की मां और ससुर की बहन ने इतना मारा के हिना की मौत.
पूरा मामला ये है के इरफान सैय्यद नमक शक्स ने जो ऑटोरिक्शा चलता है अपने फादर अकबर सैय्यद से घर के लिए पैसा लिया था जिसे लौटाया नहीं पाया
इस बात को लेकर परिवार में विवाद था गुरुवार 27 अप्रैल को किसी बात पर ससुर अकबर सैय्यद का बहू हिना से झगडा हुआ जिसके बाद ससुर की मां रुकिया सैय्यद (70 साल) और ससुर की बहन गौरी सैय्यद (30 साल) ने हिना को लाट घुससे से इटाना मारा के वो मर गई
मालवनई पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया और आईपीसी की धारा 302, 323, 504, 34 के तहत मामला दर्ज किया