मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फनसालकर, स्पेशल कमिश्नर देवेन भारती, जॉइंट कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) सत्यनारायण चौधरी ने मुंबई के सभी 5 रीजन, 13 जोन और सभी पुलिस स्टेशन के हश में नारकोटिक्स के खिलाफ कारवाई करने की स्पेशल मोहिम चलायी थी
इसके अंतरगत पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के 516 हिस्ट्रीशीटर की जनच किया जैसे से 36 लोगों पर करवाई की गई और 36 केस दर्ज हुए
4 केस एमडी ड्रग्स के 32 केस गांजा के दर्ज कर 11581 ग्राम गांजा, 568.33 ग्राम एमडी ड्रग्स और 100 एमएल फास्फेट सिरप बारामद किया.
इस दौरन मुंबई पुलिस ने 1070 लोगों पर कोप्टा एक्ट के तह करवाई की.
मुंबई पुलिस ने बीएमसी की मदद से 3 दिनों में कुल 320 अवैध पान टपरी का विध्वंस किया और एंटी नारकोटिक के तहट 80 मामले दर्ज कर 125 गिरफ्तार किया साथ ही कोप्ता एक्ट में कुल 1764 लोगों पर कारवाई की गई.