हैडलाइन

बीकेसी में बाइक स्टंट करने वाले बाइकर के साथ 2 लड़कियों के खिलाफ मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने केस दर्ज किया सोशल मीडिया पर वीडियो हुए था वायरल

कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स एरिया में एक बाइकर 2 लड़कियों को बैठाए जानेलेवा स्टंट परफॉर्म करता दिख रहा है


मुंबई ट्रैफिक पुलिस के बीकेसी डिवीजन ने आईएस जनलेवा बाइक स्टंट वीडियो के वायरल होने के बाद बाइकर और बाइक पर सवारी दो लड़कियों के खिलाफ आईपीसी सेक्शन 279, 356, और लड़कियों के खिलाफ एडिशनल चार्ज सेक्शन 114 के थिएटर करते हुए ममला दर्ज किया

साथ ही मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस को बाइकर्स का लाइसेंस सस्पेंड कर्म भी कहा है

चलती बाइक से जनलेवा स्टंट करने वाले बाइकर और दोनों लड़कियों की पुलिस तलाश कर रही है


साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार