हैडलाइन

पुणे और कोलकाता में होंगे रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइलन मैच

मुंबई हलचल
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों की तारीख और आयोजन स्थल की घोषणा कर दी है। टूनार्मेंट के सेमीफाइनल मैच 17 से 21 दिसम्बर के बीच पुणे और कोलकाता में खेले जाएंगे। रणजी ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मैच बंगाल और दिल्ली के बीच पुणे में और दूसरा सेमीफाइनल मैच कर्नाटक तथा विदर्भ के बीच कोलकाता में खेला जाएगा। जबिक टूनार्मेंट का फाइनल मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में 29 दिसम्बर से खेला जाएगा, जिसमें सेमीफाइनल-1 और सेमीफाइनल-2 की विजेता टीम खिताब के लिए दो-दो करेंगी। गौरतलब है कि रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में ​कनार्टक ने मुंबई और दिल्ली ने मध्य प्रदेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। जबकि बंगाल ने गुजरात और विदर्भ ने केरल को पारी की बढ़त के आधार पर पटखनी देकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

 


साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार