बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर अभिनेता सोनू निगम के पिता अगमकुमार निगम अंधेरी के विंडसर ग्रैंड बिल्डिंग में रहते हैं
अगमकुमार निगम के घर में लॉकर से 72 लाख रुपये की चोरी हुई 19 और 20 मार्च को
सोनू निगम की छोटी बहन निकिता ने इस चोरी की शिकायत ओशिवारा पुलिस स्टेशन में दर्ज किया
खारों के अनुसर सीसीटीवी फुटेज में अगमकुमार निगम का ड्राइवर रेहान कामरे में जाते दिख रहा है जिसे खराब परफॉर्मेंस की वजह से कुछ दिन पहले ही जॉब से निकल दिया गया था
ओशिवारा पुलिस ने आईपीसी की धारा 380, 454, 457 के तहत मामले की जांच शुरू की