हैडलाइन

निर्माणाधीन बिल्डिंग के चौथी मंजिल से गिरकर 1 मजदूरों की मौत कांदिवली 2 लोगों के खिलाफ एफआईआर दरज

कांदिवली पश्चिम ईरानीवाड़ी क्षेत्र में एक निर्माणाधीन इमारत के 4 मंजिल पर अपनी पत्नी और बहनोई के साथ रह रहा था अजित सावरा नमक 30 साल पुराना मजदूर

खबरों से मिली जानकरी के मुताबीक 17 मार्च को रात का खाना खा कर सब सोया सुबह 18 मार्च को अजित नहीं दिखा जिसे सब ढूंढने लगे

तबी किसी दूसरे मजदूर ने बताया के अजित की टोपी और चप्पल बिल्डिंग की लिफ्ट के लिए खोदे गहरे खड़े के पानी में दिखायी दीया

खड्डे से पानी निकले जाने पर अजित की लाश मिली

रात को पेशाब करते वक्त पर्ची होकर खड्डे में गिरा होगा अजीत ऐसा अंदाज लगा जा रहा है

लिफ्ट के लिए खोड़ा गया खड्डा ओपन ही रहने कवर नहीं करने की लपरवाही से हुआ हादसा

पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लेबर कॉन्ट्रैक्टर और साइट इंजीनियर के खिलाफ मामला दर्ज किया है



साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार