कुरुक्षेत्र जेल से तीन बंदी फरार हो जाने का मामला सामने आया है, जिससे जेल व पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। तीनों बंदी चोरी के मामलों के चलते जेल में बंद थे और तीनों ही शाहाबाद के रहने वाले हैं।
शाहाबाद के रहने वाले हैं तीनों आरोपी
बताया जा रहा है कि रवि कालोनी शाहाबाद वासी 20 वर्षीय सबर अली, माजरी मोहल्ला शाहाबाद वासी 26 वर्षीय रोहित पाल व माजरी शाहाबाद वासी 24 वर्षीय रजत कुमार रविवार देर शाम को भी जेल में ही थे, लेकिन देर रात ब्लॉक नंबर तीन की गिनती की गई तो वे नदारद मिले, जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। पूरी जेल की छानबीन की गई, लेकिन वे जेल से फरार मिले। आनन-फानन में पुलिस की टीमें उनकी तलाश में जुटी। उधर जेल उपाधीक्षक शिवेंद्र पाल सिंह की शिकायत पर पुलिस ने थाना शहर में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ये है आरोपियों पर मामले दर्ज
- सबर अली-- भांदस धारा 379 के तहत वर्ष 2021 में शाहाबाद थाने में एक मामला दर्ज तो वहीं भांदस धारा 457 व 380 के तहत वर्ष 2022 व 2023 में दो अलग-अलग मामले शाहाबाद थाने में ही दर्ज हैं।
- रोहित पाल-- भांदस धारा 379 के तहत वर्ष 2022 में थानेसर स्थित थाने में मामला दर्ज है।
- रजत कुमार -- भांदस धारा 457 व 380 के तहत थाना शाहाबाद में वर्ष 2023 में मामला दर्ज है।