हैडलाइन

विदेशी मुद्रा की तस्करी करते हुए दिल्ली एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने पकड़ा यात्रियों को तस्करी का तारिका तो देखो जरा

दिल्ली इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों ने अलग अलग मामले में विदेशी मुद्रा की तस्करी करते हुए लोगों को पकड़ा

केस 1 में वीडियो में देखा जा सकता है कैसे पैसेंजर ने ट्रॉली बैग के हैंडल में और लेदर की छाप के स्ट्रिप्स में पैसे फोल्ड करके छुपा कर लेजारा था

इस केस में सीआईएसएफ ने 17 लाख रुपये वैल्यू की फॉरेन करेंसी बारामद किया और कस्टम्स डिपार्टमेंट के हवाला किया

केस 2
दूसरे वीडियो में देखा जा सकता है के पैसेंजर ने किस तरह मेथी के पत्ते (कसूरी मेथी) और मिठाई के बॉक्स में विदेशी मुद्रा छुपा कर तस्करी की जराही थी सीआईएसएफ ने जारी किया है तोल 33 लाख रुपये मूल्य की

विदेशी मुद्रा बारामद किया और कस्टम विभाग के हवाले किया


साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार