पिचले 80 साल से टेक्सटाइल कमिश्नर ऑफिस मुंबई में थी जैसे अब दिल्ली शिफ्ट करने का ऐलन किया है सेंट्रल गवर्नमेंट ने
इस बात को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस के सचिन सावंत ने विरोध किया और सोशल मीडिया पर मोदी सरकार पर आरोप लगाया है के
मोदी सरकार आने के बाद मुंबई से बड़े बड़े महत्वपूर्ण उद्योग/परियोजनाएं जैसे IFSC भी शामिल है के साथ राष्ट्रीय संगठनों के महत्वपूर्ण कार्यालयों को या तो गुजरात या फिर दिल्ली शिफ्ट किया जरा है
इसमें अब टेक्सटाइल कमिश्नर ऑफिस भी शमिल है जो 1943 से मुंबई में ही थी
सचिन सावंत ने बताया के लगता है मुंबई की वैल्यू डाउन करने का काम करती है मोदी सरकार इसमे महाराष्ट्र के बीजेपी लीडर्स सेंटर की मदद करते हैं ये महाराष्ट्र द्रोह नहीं है क्या?