हैडलाइन

वर्ष 2021 - 22 वित्त वर्ष का पूर्ण संपत्ति कर एक साथ भरने पर 10 फीसदी छूट की मनपा ने घोषित की योजना

ठाणे : वर्ष 2021 - 22 वित्त वर्ष का पूर्ण संपत्ति कर जमा करने पर 10 छूट देने की योजना घोषित करते हुए महापौर नरेश म्हस्के व मनपा आयुक्त डा विपन शर्मा ने लाभ उठाने का आवाहन किया है। वर्ष 2021 - 22 के संपत्ति कर की बिल वितरित करने का काम प्रभाग समिति स्तर पर शुरू है। कोरोना काल में आर्थिक संकट देखते हुए मनपा ने संपत्ति कर धारकों को भगतन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए पूर्ण संपत्ति कर का भुगतान करने पर छूट की घोषणा किया है। वर्ष 2021- 22 का साथ संपत्ति कर का भुगतान करने पर 10 फीसदी छूट मिलेगी। 15 जून तक पहली छमाही का बिल भरने के साथ दूसरी छमाही का संपूर्ण कर भुगतान करने पर 10 फीसदी छोट मिलेगी। इसी तरह 16 जून से 30 जून तक कर भुगतान करने पर 4 फीसदी , 1 जुलाई से 31 जुलाई तक कर भुगतान पर 3 फीसदी व 1 से 31 अगस्त के दौरान कर भुगतान करने पर 2 फीसदी छूट मिलेगी। ठाणे मनपा की किसी प्रभाग समिति क्षेत्र के संपत्ति करदाता किसी भी प्रभाग समिति के कर संकलन केंद्र में नगद , चेक ,डेविड कम एटीएम कार्ड व क्रेडिट कार्ड क माध्यम से कर का भुगतान सुबह साढ़े दस बजे से शाम साढ़े चार बजे के दौरान कर सकते हैं। मनपा की वेबसाईट के माध्यम से कर का भुगतान करने की सुविधा है। 



साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार