हैडलाइन

पालघर : जिले में अपराधियों के खिलाफ मकोका के अंर्तगत कार्रवाई

पालघर : जिले में चेन स्नेचिंग , जान से मारने की धमकी देकर आग्नेयास्त्रों के बल पर चोरी , छिनैती , लूटपाट , वाहन चोरी और अवैध मद्य तस्करी के मामले में बोईसर , पालघर , दहानू , तारापुर , मनोर , वाडा , विरार , वालिव , तलासरी और घोलवड़ . पुलिस स्टेशन में दर्ज विभिन्न मामलों में प्रमुख 3 वारदातों में संलिप्त कुल 18 अभियुक्तों के विरुद्ध महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून ( मकोका ) के अंर्तगत कार्रवाई करने की जानकारी पालघर पुलिस अधीक्षक दत्तात्रेय शिंदे ने पत्रकार परिषद में दी। बोईसर पुलिस स्टेशन में दर्ज अपराध सं .273 / 20 चेनस्नेचिंग के मामले और पालघर पुलिस स्टेशन में दर्ज अपराध संख्या 270/20 वाहन चोरी,चेनस्नेचिंग के मामले का पदार्फाश करते हुए पालघर पुलिस ने एक संगठित गिरोह का पदार्फाश किया । इन वारदातों के संगठित गिरोह के प्रमुख प्रशांत उर्फ राहुल गणेश पासवान ( 24 ) मुल निवासी बिहार पर 11 , दूसरे पर 19 और तीसरे सदस्य पर 6 आपराधिक मामले दर्ज है। इसमें गिरोह प्रमुख पहले से ही सत्र न्यायालय की ओर से जबर्दस्ती लूटपाट के मामले में दंडित है। घोलवड़ पुलिस स्टेशन में दर्ज अवैध मद्य तस्करी अपराध संख्या 12 / 2021 में संगठित गिरोह बालू कचरा पर संगीन जुर्म के कई मामलों में पालघर पुलिस अधिक्षक की ओर से उप पुलिस महानिरीक्षक संजय मोहिते कोंकण परिक्षेत्र नई मुंबई से मकोका के तहत कार्रवाई के निवेदन पर जारी संस्तुति के बाद महाराष्ट्र संगठित नियंत्रण कानून ( मकोका ) के अंर्तगत कारवाई सुनिश्चित की जा रही है । उक्त कारवाई पुलिस अधिक्षक दत्तात्रेय शिंदे के निर्देशन में अपर पुलिस अधिक्षक प्रकाश गायकवाड़ के मार्गदर्शन की गई।



साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार