हैडलाइन

नालासोपारा : अधेड़ महिला ने की खुदकुशी

नालासोपारा : तुलिंज पुलिस स्टेशन अंतर्गत आचोले गांव मे एक 50 वर्षीय अधेड़ महिला ने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। जानकारी के अनुसार पूर्व के आचोले गांव, आदिवासी पाडा स्थित जीवदानी अपार्टमेंट निवासी दर्शना पांडुरंग कोकाटे (50) नामक अधेड़ महिला ने 27 अप्रैल को घर मे लगे पंखे में डोरी की सहायता से खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार