हैडलाइन

कल्याण पूर्व के विट्ठल कृपा अस्पताल पर 10 हजार रुपए का जुर्माना

कल्याण : अस्पताल में उपयोग में आने वाला मेडिकल उपकरण सार्वजनिक स्थान पर फेंकने के मामले में केडीएमसी प्रशासन ने कल्याण पूर्व के विट्ठलकृपा अस्पताल से जुर्माना वसूल किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि कल्याण पूर्व के काटेमानिवली चौक पर स्थित विट्ठलकृपा अस्पताल द्वारा यूज किया हुआ उपकरण सार्वजनिक स्थान पर फेंकने की जानकारी मनपा को मिली, जिसके बाद केडीएमसी के उपायुक्त रामदास कोकरे के निर्देशानुसार 'ड' प्रभाग क्षेत्र अधिकारी सुधीर मोकल और मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक ने जायजा लेने के बाद मेडिकल उपकरण फेंकने वाले विट्ठलकृपा अस्पताल से 10 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया है। बता दें कि कल्याण में सार्वजनिक स्थानों पर मेडिकल उपकरण फेंके जाने की यह दूसरी घटना है। 

इसके पहले कल्याण पश्चिम में 'साईं डेंटल क्लिनिक' द्वारा यूज किया हुआ मेडिकल उपकरण कचरा-कुंडी में डाला गया था। बता दें कि अस्पताल से निकलने वाले वेस्टेज मेडिकल उपकरणों के लिए महापालिका प्रशासन ने उंबर्डे में अलग से बायोमेडिकल प्लांट बनाया है, जहां अस्पतालों का मेडिकल उपकरण रिफ्यूज किया जाता है।



साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार