हैडलाइन

एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी 15 दिन में मिले 860 नए संक्रमित

एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में एक बार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। बीते 15 दिन में यहां 860 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि मार्च महीने में 829 मरीज सामने आए थे। इसको देखते हुए स्थानीय सांसद राहुल शेवाले ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को पत्र लिखकर मांग की है कि धारावी में 18 साल के उम्र के सभी लोगों को टीके की खुराक दी जाए। जिससे सर्वाधिक संक्रमण वाले इस क्षेत्र में कोरोना वायरस को नियंत्रित किया जा सके।

धारावी में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने मिशन वैक्सीनेशन शुरू किया है। फिलहाल, बीएमसी जी-नार्थ वार्ड के धारावी से सटे माहिम और दादर में ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।

वहीं, स्थानीय सांसद ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के सामने धारावी में संक्रमण रोकने के लिए एक एक्शन प्लान का प्रस्तुतीकरण भी किया है। जिसमें 18 साल के उम्र के लोगों को टीके की खुराक देने का प्रस्ताव भी शामिल है।

शेवाले का कहना है कि धारावी में 18 साल की उम्र के लोगों की जनसंख्या 80 फीसदी है। बाहर घूमने और संक्रमण फैलाने वाले भी इसी उम्र के लोग हैं। इसलिए धारावी में 18 साल के उम्र के लोगों को टीका लगाया जाना आवश्यक है। उन्होंने स्पेशल केस के तहत धारावी में टीके की खुराक देने की मांग की है।

तो देश के लिए रोल मॉडल बन सकता है धारावी मॉडल

सांसद राहुल शेवाले का कहना है कि धारावी में पिछले साल बड़ी संख्या में कोरोना वायरस ने कहर बरपाया था। इसलिए कोरोना की दूसरी लहर में भी धारावी में संक्रमण फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता। यदि 18 साल के लोगों को भी कोरोनारोधी टीके की अनुमति मिलती है तो इससे यह भी पता लगाया जा सकेगा कि 18 साल के लोगों को टीके की खुराक देने पर कोरोना वायरस को किस हद तक मात दिया जा सकता है।

धारावी में प्रतिदिन 1000 लोगों को दी जा रही है टीके की खुराक

धारावी में फिलहाल, प्रतिदिन एक हजार लोगों को कोरोनारोधी टीके की खुराक दी जा रही है। बीएमसी के अधिकारियों के अनुसार जल्द ही यहां प्रतिदिन 5000 टीके की खुराक देने की क्षमता बढ़ाई जाएगी।

कोरोना संक्रमण शुरू होने के बाद अब तक धारावी में 5774 लोग संक्रमित हुए हैं जिसमें से 1689 मरीज पिछले डेढ़ महीने में सामने आए हैं। अब तक 319 लोगों की मौत हो चुकी है। मरीजों की संख्या को देखते हुए आशंका है कि धारावी एक बार फिर कोरोना का हॉटस्पॉट बन सकता है।



साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार