हैडलाइन

महाराष्ट्र में कोरोना महामारी का विकराल रूप, अस्पतालों में जगह नहीं, ऑटो बना आईसीयू

मुंबई : महाराष्ट्र में कोरोना महामारी विकराल रूप ले चुकी है। अस्पतालों में जगह नहीं मिल रही है। सतारा में एक बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह ऑटो रिक्शा में बैठी है और उसके पास बड़ा ऑक्सीजन सिलंेडर लगा है, जिसके जरिए वह प्राणवायु ग्रहण कर रही है। इस तस्वीर से पता चल रहा है कि राज्य के विभिन्न जिलों में हालात क्या हैं? अस्पतालों में पैर रखने की जगह नहीं है। जिसे जहां जगह मिले वहीं उसे उपचार मिल जाए, यह जद्दोजहद शुरू हो गई है। समय रहते उपचार मिल जाए, इसलिए महिला को ऑटो रिक्शा में ऑक्सीजन सिलंेडर मुहैया कराने की अस्पताल की पहल की सराहना की जाना चाहिए। सोशल मीडिया में ऐसा ही एक अन्य वीडियो उस्मानाबाद जिले का वायरल हो रहा है, वहां एक अस्पताल में कुर्सी पर बैठे कोरोना मरीजों को वहीं ऑक्सीजन सिलंेडर लगाकर राहत पहुंचाई जा रही है। इन मरीजों के लिए भी अस्पताल में जगह नहीं मिल पा रही है, इसलिए उन्हें कुर्सी पर बैठाकर ही इलाज दिया जा रहा है। बता दें, महाराष्ट्र में कोरोना से हालात बेकाबू हो चुके हैं। बीते कुछ दिनों से रोज लगातार 50 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। सोमवार को 51 हजार 751 नए संक्रमित मिले थे।



साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार