हैडलाइन

इनोवा कार से 5 लाख 25 हजार 200 रुपये कीमत की शराब जब्त

वसई : वसई पुलिस ने निर्मल (वसई पश्चिम) के रास्ते से जा रहे इनोवा कार की तलाशी के दौरान 5 लाख 25 हजार 200 रुपये कीमत की शराब जब्त किया है। उक्त मामले में वसई पुलिस आरोपी फेलिक्स जेकब रुमाव (44) के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।



साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार