हैडलाइन

मुंबई : गंभीर मरीजों को अस्पताल में जगह दें - महापौर किशोरी पेडणेकर

मुंबई : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में मरीजों की बढ़ती संख्या और उनकी समस्या पर लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर महापौर किशोरी पेडणेकर ने शनिवार को कई निजी कोरोना अस्पतालों का दौरा किया। किशोरी पेडणेकर ने इस मौके पर कहा कि वास्तव में बिना लक्षणवाले मरीज अस्पतालों में बेड्स पर भर्ती हो गए हैं, इसकी वजह से गंभीर मरीजों को बेड्स की समस्या हो रही है। इसके लिए अस्पतालों को ही आगे आना होगा, जिन्हें कोरोना के लक्षण नहीं हैं अथवा मामूली लक्षण हैं, ऐसे मरीजों को घर पर ही इलाज की सलाह दें और बेड्स गंभीर अवस्थावाले मरीजों को प्रदान करें। इस मौके पर महापौर ने कुछ निजी अस्पतालों में सामान्य बेड्स की संख्या बढ़ाने तथा ऑक्सीजन और वेंटिलेटर बेड्स मुहैया कराने को लेकर प्रबंधन से चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों की समस्या का निवारण करना हमारी प्राथमिकता है, इसके लिए अस्पताल प्रबंधकों को पूरा सहयोग किया जाएगा। महापौर अस्पतालों के प्रबंधन से मुलाकात के बाद पीपीई किट पहनकर सीधे कोरोना मरीजों से मिलने पहुंच गर्इं। मुंबई अस्पताल और हिंदुजा अस्पताल का दौरा करने के बाद महापौर किशोरी पेडणेकर ने मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की और कहा कि जैसे-जैसे मरीजों की संख्या बढ़ रही है, मनपा भी संसाधन बढ़ाकर इलाज कर रही है। महापौर ने कहा कि बड़े निजी अस्पतालों में कोविड बेड्स की संख्या बढ़ाने के लिए विचार किया जा रहा है। मरीन लाइंस स्थित मुंबई अस्पताल में कोविड के लिए ११० बेड्स आरक्षित हैं, अब बेड्स की संख्या को २७० तक बढ़ाने के लिए अस्पताल के प्रबंधन के साथ चर्चा की गई है। इसी तरह हिंदुजा अस्पताल में कोविड के लिए ९३ बेड्स आरक्षित हैं, यहां भी बेड्स संख्या बढ़ाने का विचार है। महापौर ने नेहरू सेंटर और वर्ली स्थित पोद्दार अस्पताल के कोरोना सेंटर्स का दौरा किया। महापौर ने इन अस्पतालों के शौचालयों को दिन में पांच से सात बार सेनिटाइज करने का भी निर्देश दिया।



साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार