मुंबई महाराष्ट्र H वार्ड क्रमांक १०० की भाजपा कि नगरसेविका स्वप्ना वीरेंद्र म्हात्रे की तरफ से हर दिन २३०० लोगो को खाना दिया जाता है ।
भाजपा विधायक आशिष शेलार की तरफ से इसी वॉर्ड में अब तक २२०० परिवारों को अनाज दिया गया है ।
बता दे की करोना महा मारी के चलते नगरसेविका स्वप्ना म्हात्रे की ओर से पुरे वार्ड को सॅनीटाइजेशन किया गया।
अब तक पुरे वॉर्ड मे ९५० सोसायटीस , ११ जुग्गी बस्तियोमे और ४ गावठणो को सॅनीटाइजेशन किया गया है ।
संसद पूनम महाजन की मदत से ३५०० मास्क भी दिया गया
भाजपा की नगर सेविका स्वप्ना वीरेंद्र म्हात्रे लोगो की सेवा में जुटी हुए है |
हिन्द ब्रिगेड न्यूज़
मजीद सिददीकी