हैडलाइन

राहुल गांधी का इंटरव्यू दिखाने वाले चैनलों पर एफआईआर का आदेश

 

नई दिल्ली। केंद्रीय चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को इंटरव्यू के लिए नोटिस जारी किया है। आयोग ने राहुल से जवाब मांगा कि क्यों ना उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मामले के तहत कार्रवाई की जाए?  राहुल गांधी को 18 दिसंबर को शाम पांच बजे तक जवाब देना होगा। अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का एक डेलिगेशन रात 9.30 बजे चुनाव आयोग जाएगा। गुजरात चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग से एक दिन पहले कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी का इंटरव्यू दिखाने पर चुनाव आयोग सख्त हो गया है। आयोग इंटरव्यू दिखाने को आचार संहिता का उल्लंघन माना है। चुनाव आयोग ने इंटरव्यू दिखाने वालों चैनलों के खिलाफ एफआईआर का भी आदेश दिया है। आयोग ने आगे इंटरव्यू दिखाने पर भी रोक लगा दी है। बीजेपी ने इंटरव्यू दिखाने पर आयोग में आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत की थी। बीजेपी की ओर से रेल मंत्री पीयूष गोयल सामने आए। उन्होंने कहा, ''जहां तक हमें आचार सहिंता की समझ है चुनाव के 48 घंटे के भीतर इंटरव्यू नहीं दे सकते। चुनाव आयोग से भी हमें यही जानकारी मिली है कि कल शाम से इंटरव्यू देने की इजाजत नहीं थी। कांग्रेस के लोग शायद घबराए हुए हैं, उन्हें लग रहा है कि मामला बिगड़ रहा है। 


साप्ताहिक बातम्या