हैडलाइन

'लगता था शादीशुदा ऐक्ट्रेसेज की फिल्में हिट नहीं होतीं'- विद्या

 (दैनिक मुंबई हलचल)

'लगता था शादीशुदा ऐक्ट्रेसेज की फिल्में  हिट नहीं होतीं'- विद्या

विद्या बालन का कहना है कि अपनी शादी के बाद लगातार मिल रही असफलता के कारण उन्होंने यह मान लिया था कि शायद शादीशुदा ऐक्ट्रेसेज की फिल्में हिट नहीं होती हैं। हालांकि, 'तुम्हारी सुलु' की सफलता ने इस बात को गलत साबित कर दिया है। एक इंटरव्यू में विद्या ने कहा 'एक वक्त था जब मैंने यह मान लिया था कि शायद शादीशुदा ऐक्ट्रेसेज हिट फिल्में नहीं दे पाती हैं, लेकिन 'तुम्हारी सुलु' को मिल रहे दर्शकों के प्यार ने इस बात को गलत साबित कर दिया है। इससे पहले मैंने जो फिल्में की हैं, हो सकता है वे दर्शकों से जुड़ने में सफल नहीं हो सकी हों। यह निजी तौर पर मेरे लिए गर्व का की बात है। मेरे अंदर का ऐक्टर भी मेरे लिए उतना ही महत्वपूर्ण है जितनी महत्वपूर्ण मेरे अंदर की शादीशुदा महिला है।' 'सफलता और असफलता जिंदगी का हिस्सा हैं। एक कलाकार के तौर पर मैं बस इतना कर सकती हूं कि आगे बढ़ती रहूं और अपना काम मेहनत से करती रहूं। सीखने में मजा आता है'

 


साप्ताहिक बातम्या