सोने की तस्करी के मामले आए दिन सामने आते हैं और लोग पकड़े भी जाते हैं इसके बौजूड लोग सोने की तस्करी के नए तरिले निकलते रहते हैं
ऐसे ही एक मामला चेन्नई एयरपोर्ट के कस्टम विभाग ने पता लगाया कि जिस तरह अबू धाबी से चेन्नई एयरपोर्ट आया पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोटर में गोल्ड छुपाकर लारा था
चेन्नई कस्टम्स ने पैसेंजर के पास से 1796 ग्राम सोना 95.15 लाख रुपये का बारामद किया और पैसेंजर के खिलाफ कस्टम एक्ट 1962 के तह करवाई किया