हैडलाइन

आज PM मोदी करेंगे 'मन की बात', सुबह 11 बजे होगा प्रसारण, चुनावों के बाद तीसरी बार करेंगे संबोधित

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मन की बात कार्यक्रम करेंगे। आज सुबह 11 बजे इसका प्रसारण होगा। मई में लोकसभा चुनावों के बाद यह पीएम मोदी की मन की बात का तीसरा कार्यक्रम होगा। यह रेडियो कार्यक्रम ऑल इंडिया रेडियो, डीडी नेशनल, डीडी न्यूज और डीडी भारती पर लाइव सुना जा सकता है।

पहली 'मन की बात'
30 जून 2019 को लोकसभा चुनाव के बाद 'मन की बात' कार्यक्रम के अपने पहले एपिसोड में मोदी ने आपातकाल, जल संकट और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की। उन्होंने लोगों से नियमित रूप से किताबें पढ़ने की आदत डालने का भी आग्रह किया था।उन्होंने कहा था कि उन्होंने हर महीने के आखिरी रविवार को देशवासियों को संबोधित किए बिना खाली महसूस किया।

दूसरी 'मन की बात'
धारा 370 खत्म किए जाने से एक सप्ताह पहले प्रसारित मन की बात की दूसरी कड़ी में प्रधानमंत्री ने कश्मीर पर चर्चा करते हुए कहा था कि जो लोग नफरत फैलाते हैं, वे अपनी नापाक योजनाओं में कभी सफल नहीं होंगे।

Hind Brigade

Editor- Majid Siddique


साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार