हैडलाइन

आज अदालत में पेशी, कांग्रेस ने कहा- चिदंबरम के खिलाफ कोई सुबूत नहीं

नई दिल्‍ली। P Chidambaram has been arrested by CBI केंद्रीय जांच एजेंसियों के साथ लंबी लुकाछिपी के बाद आखिरकार पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को सीबीआइ ने बुधवार रात को गिरफ्तार कर लिया। आज सीबीआइ उन्‍हें विशेष अदालत में पेश करेगी। सूत्रों की मानें तो जांच एजेंसी अदालत से चिदंबरम की हिरासत मांगेगी। सूत्रों ने बताया कि थोड़ी ही देर में चिदंबरम से फ‍िर पूछताछ की तैयारी है। वहीं कांग्रेस इस घटनाक्रम पर आक्रामक है। उसके कार्यकर्ता आज विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं। थोड़ी ही देर में उसकी प्रेस कांफ्रेंस होने वाली है। 

कार्ति के सामने बैठाकर हो सकती है पूछताछ 
आधिकारिक सूत्रों की मानें तो सीबीआइ कार्ति चिदंबरम को भी आमने सामने बिठाकर पूछताछ के लिए तलब कर सकती है। ईडी पहले भी अदालत से अनुरोध कर चुकी है कि पिता-पुत्र से हिरासत में पूछताछ करने की इजाजत दी जाए। एजेंसी ने इसके लिए उक्‍त मामलों में पेचीदे लेन-देन और रिश्वत का हवाला दिया था। सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी पूर्व वित्त मंत्री के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच का दायरा बढ़ा दिया है।

INX Media Case Live Updates 
- कांग्रेस ने सुबह साढ़े 10 बजे अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि दिनदहाड़े लोकतंत्र की हत्‍या की जा रही है। मोदी सरकार देश के पूर्व वित्‍त मंत्री के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है। कांग्रेस प्रवक्‍त रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि चिदंबरम के खिलाफ कोई साक्ष्‍य नहीं है। सरकार मुद्दो से ध्‍यान भटकाना चाहती है। 

- कपिल सिब्‍बल ने कहा कि कानूनी बिरादरी के सदस्यों के तौर पर यह हमारे लिए बहुत चिंता की बात है। नागरिकों के तौर पर भी यह चिंता का विषय है। हम सब चाहते थे कि सुनवाई हो, पीठासीन न्यायाधीश ने यह कहने के बजाय कहा कि मैं सीजेआई को फाइल भेज रहा हूं। क्या कोई नागरिक सुनवाई का हकदार नहीं है... 

Kapil Sibal: It's a matter of great concern to us as members of legal fraternity, also it should be a matter of concern as citizens. All we wanted was a hearing,the presiding judge chose instead to say that I am sending the file to CJI. Isn't a citizen entitled to be heard?

View image on Twitter
302 people are talking about this

- पूर्व वित्‍त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम चेन्‍नई से दिल्‍ली पहुंच गए। उन्‍होंने कहा है कि मेरे पिता को नहीं वरन कांग्रेस पार्टी को निशाना बनाया जा रहा है। मैं जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने जाऊंगा। मेरे पिता की गिरफ्तारी अनुच्छेद-370 के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए की गई है।  

Karti Chidambaram arrives at Delhi Airport from Chennai. His father P Chidambaram was arrested by Central Bureau of Investigation (CBI), yesterday.

View image on Twitter
59 people are talking about this

- बागपत के सांसद सत्‍यपाल सिंह ने कहा कि चिदंबरम जी केंद्रीय वित्त और गृह मंत्री रह चुके हैं। वह बुद्धिजीवी है और उन्हें कानून पता है। उन्हें कोर्ट के आदेश के बाद इस तरीके से व्यवहार नहीं करना चाहिए था। यदि उन्होंने पहले सरेंडर कर दिया होता तो उनका सम्मान बचा रहता। 

Satya Pal Singh, Baghpat BJP MP: Chidambaran ji is a former Union Finance,&Home Minister, he is an intellectual & knows the law, he should not have behaved like this after court's order.What happened was not good, had he surrendered earlier, his dignity would have remained intact

View image on Twitter
62 people are talking about this

- सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने कहा कि इस बात का गहरा दुख है कि यह सब हुआ। इसमें कानून के प्रति जवाबदेही वाली कोई बात नहीं थी। मामला शुक्रवार के लिए लिस्टेड है, सुप्रीम कोर्ट क्या करना चाहता है, यह देखने तक इंतजार करना चाहिए था।

Salman Khurshid, Congress on P Chidambaram arrested by CBI: It's deeply distressing that all that had to happen, there was no question of not being answerable to the law. The matter is listed on Friday, they could have waited till then to see what the Supreme Court wants to do.

View image on Twitter
104 people are talking about this

INX Media Case Highlights 

चार अन्‍य मामले भी शक के दायरे में 
सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी को शक है कि आईएनएक्स मीडिया एवं एयरसेल मैक्सिस के अलावा कम से कम चार और कारोबारी सौदों में अवैध एफआईपीबी मंजूरी देने में उनकी कथित संदिग्ध भूमिका थी। यही नहीं कई शेल कंपनियों के मार्फत करोड़ों रुपये की रिश्‍वत कथित तौर पर ली गई थी। जांच एजेंसी अवैध एफआईपीबी मंजूरी के कम से कम चार मामलों में पूर्व वित्त मंत्री की भूमिका की छानबीन कर रही है। ये मामले डियाजियो स्कॉटलैंड लिमिटेड, कटारा होल्डिंग्स, एस्सार स्टील लिमिटेड और एलफोर्ज लिमिडेट से संबद्ध हैं

कुछ गलत नहीं किया, झूठा फंसाया गया: चिदंबरम
पी. चिदंबरम बुधवार शाम करीब 27 घंटे बाद कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया के सामने आए। उन्होंने छिपे होने की खबर को गलत बताते हुए कहा कि जिन्हें झूठ बोलने की बीमारी है वो यह झूठा प्रचार कर रहे थे। बीते चौबीस घंटों के दौरान वे अपने वकीलों के साथ ‘न्याय की तलाश’ के लिए कानूनी याचिका तैयार कर रहे थे। चिदंबरम ने कहा, आइएनएक्स मीडिया मामले में उनके खिलाफ कोई मामला नहीं है। न ही एफआइआर में उनका नाम है, मगर प्रतिशोध की राजनीति में उन्हें झूठा फंसाया गया है। कानून में उनकी पूरी आस्था है और जीवन तथा स्वतंत्रता में किसी को चुनना पड़ा तो वे स्वतंत्रता को चुनेंगे। 

राहुल-प्रियंका बोले, एजेंसियों की मदद से किया जा रहा चरित्र हनन
कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व अपने दिग्गज नेता के समर्थन में उतर आया है। राहुल गांधी ने सरकार पर सत्ता का दुरुपयोग कर चिदंबरम का चरित्रहनन हनन करने का आरोप लगाया है। वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि चिदंबरम सत्ता की नाकामियों को बिना डरे सामने लाते रहे हैं इसीलिए सरकार शर्मनाक तरीके से उनके पीछे पड़ी है। चिदंबरम के खिलाफ सीबीआइ-ईडी की अतिसक्रियता के मद्देनजर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कानूनी लड़ाई के अलावा आगे की राजनीतिक लड़ाई की रणनीति पर भी मंत्रणा शुरू कर दी है।

मंगलवार को मिल गए थे संकेत
दिल्ली हाईकोर्ट से मंगलवार को पी. चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो गई थी। तभी से पूर्व गृहमंत्री चिदंबरम पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से राहत पाने की हरसंभव कोशिश की। यही नहीं जमानत खारिज होने के 24 घंटे से ज्‍यादा वक्‍त तक भूमिगत रहने के आरोपों के बीच तमाम कोशिशों के नाकाम होने के बाद उन्‍हें आखिरकार सामने आना पड़ा।

आधे घंटे तक पूछताछ फ‍िर गिरफ्तारी 
कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में उनके सामने आते ही सीबीआइ और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीमों ने उनके आवास पर पहुंचकर आधे घंटे तक पूछताछ की और फिर गिरफ्तार कर लिया। उन्हें सीबीआइ मुख्यालय ले जाया गया और उनका मेडिकल भी कराया गया। चिदंबरम जैसे बड़े नेता से पूछताछ और गिरफ्तारी को देखते हुए सीबीआइ ने एक संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारी को भेजा था। चिदंबरम को अब नए सिरे से ट्रायल कोर्ट में जमानत की अर्जी लगानी पड़ेगी।

खूब चला हाईवोल्‍टेज ड्रामा 
- रात 8:00 बजे: चिदंबरम कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे
- 8:15 बजे: कांग्रेस मुख्यालय से घर के लिए निकले
- 8:37 बजे: चिदंबरम दिल्ली के जोरबाग वाले घर पहुंचे
- 8:40 बजे: सीबीआइ की टीम पूर्व वित्त मंत्री के घर पहुंची
- 8:44 बजे: सीबीआइ टीम दीवार फांद घर में घुसी
- 8:50 बजे: ईडी की टीम भी चिदंबरम के घर पहुंची

यह है आइएनएक्स मीडिया मामला
आइएनएक्स मीडिया मामले में केवल चार करोड़ रुपये विदेशी निवेश का एफआइपीबी क्लीयरेंस दिया गया था। इसके बाद इंद्राणी मुखर्जी और पीटर मुखर्जी 305 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश ले आए। एफआइपीबी और आयकर विभाग के अधिकारियों ने इस गड़बड़ी को पकड़ लिया था और कार्रवाई शुरू कर दी थी, लेकिन इस बीच इंद्राणी मुखर्जी ने कार्ति चिदंबरम के मार्फत पी. चिदंबरम से दिल्ली के हयात रेजेंसी में मुलाकात की। सरकारी गवाह बनी इंद्राणी मुखर्जी ने मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज अपने बयान में बताया कि पी. चिंदबरम ने उन्हें कार्ति के संपर्क में रहने का निर्देश दिया। इसके बाद कार्ति से जुड़ीं कंपनियों में पैसे दिए गए और पी. चिदंबरम ने आइएनएक्स मीडिया में निवेश पर एफआइपीबी की मुहर लगवा दी। 

Hind Brigade

Editor- Majid Siddique


साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार