हैडलाइन

मीडिया जगत में facebook की नई क्रांति, समाचार सामग्री प्रकाशन के लिए fb देगा करोड़ों रुपये

सैन फ्रांसिस्को। समाचारों की दुनिया में अपनी पहुंच बढ़ाने की कवायद में जुटे फेसबुक ने प्रकाशकों से संपर्क करना शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक ने अपनी साइट पर समाचारों के प्रकाशन के लिए प्रकाशकों को लाखों डॉलर की पेशकश की है। घाटे में चल रहा मीडिया उद्योग फेसबुक पर ऑनलाइन विज्ञापनों में एकाधिकार का वर्षो से आरोप लगाता रहा है। माना जा रहा है कि इसी क्रम में फेसबुक ने नया कदम उठाया है।

वाल स्ट्रीट जनरल की गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक के प्रतिनिधियों ने मीडिया प्रतिनिधियों से कहा कि वे समाचार, हेडलाइन व अन्य सामग्री के प्रकाशन की अनुमति देने के लिए हर साल 30 लाख डॉलर (21.26 करोड़ रुपये) तक दे सकते हैं।

हालांकि, फेसबुक ने इस पर टिप्पणी करने से मना कर दिया, लेकिन कहा कि कंपनी अपनी सेवाओं के लिए 'न्यूज टैब' की शुरुआत पर काम कर रही है। बता दें कि इसी साल अप्रैल में फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपनी सेवाओं में 'न्यूज सेक्शन' पर बात की शुरुआत की थी।

इस मामले के एक जानकार ने वाल स्ट्रीट जरनल की स्टोरियों के प्रकाशन की अनुमति के लिए फेसबुक की तरफ से न्यूज कॉर्प को संपर्क किए जाने की पुष्टि की है। हालांकि, जनरल की रिपोर्ट में यह साफ नहीं है कि फेसबुक ने 30 लाख डॉलर की पेशकश किसी प्रकाशन विशेष के लिए की है या समस्त मीडिया संगठनों के लिए।

गौरतलब है कि मीडिया उद्योग लंबे समय से आरोप लगाता रहा है कि फेसबुक व गूगल उसकी सामग्री का मुफ्त इस्तेमाल करते हैं और ऑनलाइन विज्ञापनों के जरिये मीडिया उद्योग के राजस्व को गटक जाते हैं।


साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार