हैडलाइन

Ashes के पहले टेस्ट में दर्शकों ने पार कर दी सारी हदें, स्टेडियम में रोते नजर आए स्टीव स्मिथ

नई दिल्ली। Ashes 2019 Eng vs Aus: एशेज के पहले टेस्ट मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने सारी हदें पार कर दी। एशेज का पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने बैन के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर, कैमरुन बेनक्रॉफ्ट व स्टीव स्मिथ का जमकर मजाक उड़ाया। 

पहले टेस्ट मैच में कंगारू कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में इंग्लैंड की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही और टीम के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर व कैमरुन बेनक्रॉफ्ट सस्ते में आउट हो गए। ख्वाजा भी जल्द ही आउट हो गए। यानी टीम के शुरुआती तीन विकेट जल्द ही गिर गए। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने तो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा वहीं दर्शकों ने भी कंगारू बल्लेबाजों की खिंचाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 

इस टेस्ट मैच के पहले ही दिन सैंडपेपर विवाद के दोषी तीनों क्रिकेटरों को इंग्लैंड के दर्शकों ने जमकर चिढ़ाया। डेविड वार्नर और कैमरुन बेनक्रॉफ्ट के आउट होने के बाद तो दर्शकों ने सैंडपेपर भी लहराया

वहीं स्टीव स्मिथ को चिढ़ाने के लिए कई दर्शकों ने उनका मुखौटा पहना हुआ था जिसमें वो रो रहे थे। 

गेंद से छेड़छाड़ मामले में दोषी पाए जाने के बाद वार्नर, कैमरुन व स्मिथ पर बैन लगाया गया था और उसके 16 महीने के बाद इन तीनों की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। अब टेस्ट में उनकी वापसी के बाद दर्शकों ने जमकर उनका मजाक उड़ाया। 

एशेज के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर सस्ते में आउट हो गए। उन्होंने 14 गेंदों का सामना किया और सिर्फ दो रन बनाए। उन्हें स्टुअर्ट ब्रॉड ने बोल्ड कर दिया। वहीं दूसरे ओपनर बल्लेबाज कैमरुन बेनक्रॉफ्ट ने भी निराश किया और 25 गेंदों पर आठ रन बनाकर ब्रॉड की गेंद पर रूट के हाथों कैच आउट हो गए। इन दोनों बल्लेबाजों ने 16 महीने के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की थी। 

Hind Brigade

Editor- Majid Siddique


साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार