हैडलाइन

टीडीपी सांसद श्रीनिवास ने दी पार्टी और लोकसभा सदस्यता छोड़ने की धमकी

विजयवाड़ा। तेलुगु देसम पार्टी (टीडीपी) के चार राज्यसभा सदस्यों के पार्टी से अलग होने के बाद एक और सांसद केसिनेनी श्रीनिवास ने पार्टी और लोकसभा सदस्यता छोड़ने की धमकी दी है।

श्रीनिवास ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, 'चंद्रबाबू महोदय, अगर आप नहीं चाहते कि मेरे जैसे लोग पार्टी में रहें तो मुझे बता दें, मैं संसद की सदस्यता और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दूंगा। अगर आप चाहते हैं कि मेरे जैसे लोग बने रहें तो कृपया अपने.. (अपशब्द) को नियंत्रित करें।'

अपशब्द में उनका इशारा विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) बुद्ध वेंकन्ना की ओर था। श्रीनिवास और वेंकन्ना में रविवार से ही ट्विटर वार चल रहा है। श्रीनिवास के ट्वीट में अपने लिए अपशब्द के इस्तेमाल के बाद वेंकन्ना ने ट्वीट कर कहा, 'मैं चंद्रबाबू के प्रति निष्ठावान हूं जिन्होंने मुझे बीसी और एमएलसी बनने का मौका दिया। इसलिए आप मुझे चाहे जो नाम दें, मुझे कोई परेशानी नहीं है। मैं चंद्रबाबू और पार्टी की खातिर यह ट्विटर वार यहीं रोकता हूं।'

बता दें कि श्रीनिवास टीडीपी के तीन लोकसभा सदस्यों में से एक हैं। लोकसभा में टीडीपी का नेता नहीं बनाए जाने के बाद से ही वह खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर करते रहे हैं। कई महीनों से उनके वेंकन्ना से रिश्ते भी अच्छे नहीं हैं। 

Hind Brigade

Editor- Majid Siddique


साप्ताहिक बातम्या

मासिक समाचार